
भुवनेश्वर। राउरकेला के बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में रविवार को हॉकी इंडिया पुरुष लीग के समापन समारोह का आयोजन किया था। इस आयोजन में बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान भी आईं थी। समापन समारोह का रंग उस समय फीका पड़ गया, जब बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान की एक झलक पाने के लिए उमड़ा जनसैलाब बेकाबू हो गया।हजारों की संख्या में स्टेडियम परिसर में जमा हुए दर्शकों की बेचैनी प्रशासन के सभी इंतजामों को ध्वस्त करती हुई भगदड़ में बदल गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान स्टेडियम का गेट टूट गया और लोग दीवार फांद कर कूदने लगे। भगदड़ से वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। इस भगदड़ में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। स्टेडियम में समापन समारोह के दौरान देश-विदेश की नामचीन टीमें हॉकी के रोमांच से दर्शकों को सराबोर कर रही थी। लीग के अंतिम दिन बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के आगमन ने उत्साह को और बढ़ा दिया था। सारा अली खान की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में प्रशंसक स्टेडियम पहुंचे थे। हालांकि, किसी ने भी इस समारोह में इतनी भीड़ का अनुमान नहीं लगाया था। देखते ही देखते स्टेडियम परिसर में जमकर भीड़ इकट्ठा हो गई।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
