
चतरा के कोयलांचल क्षेत्र में लंबे समय बाद नक्सलियों के आहट से हड़कंप
चतरा से संतोष
चतरा : जिले के टंडवा प्रखंड के लम्बुआ गांव में अज्ञात हथियार बंद नक्सलियों ने एक जघन्य अपराध को अंजाम दिया। अहले सुबह मवेशी चराने जंगल गए विष्णु साव का चार से पांच हथियारबंद नक्सलियों ने अपहरण कर लिया। कुछ ही देर बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।घटना टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा-बालूमाथ बॉर्डर पर स्थित जंगल में हुई, जहां से पुलिस ने शव बरामद किया। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान तेज कर दिया है।नक्सलियों की इस दस्तक से स्थानीय लोग दहशत में हैं। आशंका जताई जा रही है कि विष्णु साव की हत्या पुलिस मुखबिरी के शक में की गई है।घटना के बाद एसपी विकास पांडेय, चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन और टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार दलबल के साथ मौके पर मौजूद हैं और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

