रांची । रांची शहर में दूसरी बार जन शिकायत समाधान का शिविर लगाया गया था । हलांकि शिकायतकर्ता कम आये थे, वहीं कई थाने के प्रभारी भी अनुपस्थिति रहे। बता दें कि पहला जन शिकायत समाधान शिविर 10/9/24 को लगा था, हलांकि झारखंड के सभी जिले में लगी थी, दूसरा 18/12/24 और फिर तीसरी बार 22/01/2025 को नवीन पुलिस केंद्र, रांची में सहित राज्य भर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनता की समस्या सुनी गई और उनका समाधान और जांच का आदेश दिये गये । रांची पुलिस केंद्र में मनोज कौशिक, आईजी मुख्यालय, डी आई जी -सह- वरीय पुलिस अधीक्षक रांची चंदन सिन्हा, पुलिस अधीक्षक, नगर, रांची राजकुमार मेहता, डीएसपी केवी रमन, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोनम मुख्यालय 01 अमर पांडेय, डीएसपी यातायात, थाना प्रभारी, परिचारी प्रवर -01, 02, परिचारी गण, दारोगा एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

एसएसपी ने लगाया फटकार:

डी आई जी -सह- वरीय पुलिस अधीक्षक रांची चंदन सिन्हा ने चुटिया थाना के एक मामले पर गुस्सा जाहिर की। दरअसल शिकायत कर्ता ने हाईकोर्ट के एक वकील के खिलाफ था, जिसकी गिरफ्तारी चुटिया थाना की पुलिस नहीं कर रही है, इसपर केस आईओ को जमकर फटकार लगाया गया और समय दिया गया है, कि उसे गिरफ्तार कर जेल भेजे, नहीं तो निलंबित कर दिया जायेगा। वहीं आईजी मुख्यालय मनोज कौशिक ने भी कहा कि जब वारंट नहीं ले सकते हो तो थाना में काम कैसे करोगे। इसके बाद गुलाम रब्बानी ने अपने साथ जमीन मामले में हुई धोखा धडी के संबंध में बताया कि 2018 से वे परेशान है और अब तक 15 लाख रुपये की ठग कर लिया है, उसे चेक से पैसा दिया है। इस शिविर में राजेश वर्मा कोतवाली थाना का मामला लेकर दुबारा आया था , उसे अस्वाशन दिया गया है । प्रवीण चौधरी सुखदेव नगर थाना का मामला लेकर पहुंचे थे। वहीं मुकेश कुमार जो न्यू मोरहाबादी बतियातू थाना क्षेत्र केस संख्या 386/24 है, 21 लाख का डैकती इसके घर में 18 दिसम्बर 24 को हुई थी जिस पर पुलिस के हाथ खाली है, इस मामले के उदभेदन सिटी एसपी को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं बैजनाथ ने बताया कि उसका भाई आज नहीं आया है उसके साथ सीआईडी में कार्यरत एक पुलिस कर्मी है उस पर जमीन से संबंधित पैसे ठगने की शिकायत की है। इस पर आईजी मनोज कौशिक ने स्पष्ट कहा कि तुरंत जांच कर उसे निलंबित करें। मनीषा भगत, लालपुर थाना 2024 ने जमीन एग्रीमेंट की थी उससे 11 लाख रुपये मिला था, अब मनीषा चाहती है कि जमीन नहीं बिक्री कर उसे पैसा लौटाना चाहती है लेकिन अगला पैसा लेना नही चाहता है। चुटिया थाना का कार्तिक प्रसाद ने तीन कठ्ठा जमीन और रास्ता से संबंधित शिकायत लेकर पहुंचा था। गुड़िया देवी की महिला थाना से जुड़ा मामला था, हिंद पीढ़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली शांति लकडा जिसका पति नहीं है और मृतक पति के भाई और इसके बच्चे शांति के हिस्से की जमीन पर खेती बारी करने और हड़पने की नियत से इसे परेशान करते हैं। इस पर आईजी मनोज कौशिक ने थाना प्रभारी को पंद्रह दिन के अंदर समझौता कराने और बंटवारा कराने का सख्त निर्देश दिए है। वहीं लालपुर थाना क्षेत्र का मामला डा स्वेता लेकर आई थी उसने कहा कि शादी डाॅट काम से बैंगलुरु के रहने वाले एक युवक से हुई थी, उसने बहाने बनाकर हमसे लाखों रुपए ठग लिया है और अब मेरा फोन भी नहीं उठाता है। इस मामले में लालपुर थाना प्रभारी रुपेश ने एसएसपी, आईजी को बताया कि आज ही अंग्रेजी में लिखकर आवेदन दी है इस पर एफआईआर दर्ज कर आगे काम किया जायेगा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *