
तुर्की के बोलू पहाड़ों के ग्रैंड कार्टल होटल में लगी भीषण आग में मंगलवार को 76 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. साथ ही आग से घबराए मेहमानों ने जान बचाने के लिए होटल की खिड़कियों से छलांग लगा दी. ये घटना उत्तर-पश्चिमी तुर्की में स्थित एक मशहूर पर्यटन स्थल कार्टालकाया स्की रिजॉर्ट में हुई, जहां उस समय 234 मेहमान रह रहे थे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि तुर्की के बोलू पहाड़ों में ग्रैंड कार्तल होटल में मंगलवार को भीषण आग लगने से 76 लोगों की मौत हो गई. ये घटना उत्तर-पश्चिमी तुर्की के एक लोकप्रिय गंतव्य कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट में सामने आई, जहां उस समय 234 मेहमान ठहरे हुए थे. आग 12 मंजिला होटल के रेस्तरां के फर्श पर सुबह करीब 3.30 बजे लगी, जो तेजी से पूरी बिल्डिंग में फैल गई. चश्मदीदों ने बताया कि होटल में धुआं भर जाने से अफरा-तफरी मच गई और होटल की आग का पता लगाने वाले सिस्टम कथित तौर पर काम करने में विफल रहा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
