
बोकारो । बोकारो के बेरमो में अहले सुबह पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ पेंक नारायणपुर और बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के बंशी जरवा जंगल के पास हुई है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ खत्म हो गया है लेकिन सर्च अभियान अभी जारी है। इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली सहित दो अन्य के मारे जाने की सूचना है। अभी तक की जानकारी के अनुसार जिस महिला नक्सली की मौत हुई है वह 15 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली रणविजय महतो की पत्नी है। रणविजय महतो को मंगलवार को बेरमो से अरेस्ट किया गया था। सर्च के दौरान नक्सलियों के पास से एक-47 राइफल और इंसास बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में कौन-कौन से नक्सली मारे गए हैं, इसकी पुष्टि पुलिस ने अभी नहीं की है। बोकारो पुलिस सूत्रों की मानें तो बंशी जिरवा जंगल में 6 नक्सलियों के छिपे रहने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों को अलर्ट किया गया। बोकारो एसपी ने बंशी जिरवा जंगल की घेराबंदी करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी बीच पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की भनक लगते ही सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसका जवाब देते हुए सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया। सुबह से ही जंगल में दोनों ओर जमकर गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में दो पुलिसवालों के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने चारों ओर से नक्सलियों को जंगल में घेर रखा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
