रांची। झारखंड के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी, रिम्स का भार कम होगा, 1074 करोड़ की लागत से नया अस्पताल बनेगा, नाम होगा रिम्स-2. मेडिकल कॉलेज के रूप में शुरुआत होगी, यूजी की 100 सीट और पीजी की 50 सीट रहेगी। उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा। इरफान मंगलवार को कांके विधानसभा के सुकुरहुट्टू में जमीन चिन्हित करने के दौरान कहीं । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य झारखंड वासियों को आजादी के बाद पहली बार रिम्स-2 की सौगात हेमंत सोरेन की सरकार देने जा रही है। रिम्स-वन में मरीजों का भार बढ़ा हुआ है। कई तरह की समस्याएं आ रही है। नए रूप से रिम्स-2 बनाया जाएगा। जमीन का सर्वे किया गया है। राज्य में एक डॉक्टर मिनिस्टर बने हैं तो लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। हमारी सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य की गारंटी देती है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन का निरीक्षण करने आया था. 10 एकड़ की जमीन में यह नया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बनेगा। सामने का 400 फिट खाली रखा जाएगा। रिम्स-2 में यूजी की 100 सीट और पीजी की 50 सीट होंगी. नए RIMS में स्पेशलिटी और सुपर स्पेशलिटी इलाज मरीजों को मिलेगा. इसमें कार्डियक, न्यूरो, नियोनाटोलॉजी और नेफ्रोलॉजी की सुपर स्पेशलिटी सेवाएं मरीजों को मिलेगी. 250 से सुपर स्पेशलिटी बेड होंगे. 700 बेड के नए अस्पताल बन जाने से रिम्स का भार काम होगा. 1074 करोड़ रुपए इस नए अस्पताल के निर्माण के लिए स्वीकृत हुई है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *