
नई दिल्ली । सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए. दरअसल, नोएडा-गाजियाबाद समेत एनसीआर के इलाकों में सुबह-सुबह धरती कांपने लगी. भूकंप इतना तेज आया कि लोग डरकर नींद से उठ गए और डरे सहमे लोग घर से बाहर निकल गए. हालांकि, अभी किसी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं है. सिर्फ दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि बिहार समेत देश के कई अन्य हिस्सों में भी मंगलवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप इतना तेज था कि कई सेकेंड तक चीजें हिलती नजर आईं. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर और बिहार के अलावा, मध्य प्रदेश के कई शहरों में भी भूकंप महसूस किया गया. खासकर उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. भूकंप की तीव्रता कितनी थी, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. अब तक इस भूकंप से किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है. आपको बता दें, एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के पालघर इलाके में भूकंप के झटके महसूस हुए थे. उस भूकंप की तीव्रता करीब 4 थी. जानकारी के मुताबिक, भारत के साथ ही नेपाल और तिब्बत में भी जोरदार भूकंप के झटके महसूस हुए. नेपाल और तिब्बत में 7.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया है. तिब्बत में इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी. सुबह 6.35 मिनट पर यह भूकंप आया. फिलहाल, नेपाल में आए भूकंप से अभी कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन किसी बड़े नुकसान की आशंका है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
