
@Banty Kumar
कुंदा(चतरा):पलामू के पांकी थाना पुलिस एनडीपीएस मामले में फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर सख्त हो गई है।एनडीपीएस मामले में फरार चल रहे अभियुक्त के घर पांकी थाना पुलिस ने कुंदा थाना क्षेत्र के एकता में रविवार को इश्तेहार चिपकाया है।पुलिस ने अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाते हुए अभियुक्त को सरेंडर करने के लिए दबाव बनाया।थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि एनडीपीएस के एक मामले के प्राथमिक अभियुक्त कांड संo 96/2021 में फरार चल रहे सुरेन्द्र गंझू उर्फ सुंदर गंझू पिता जीतन गंझु के घर इश्तेहार चिपका कर जल्द सरेंडर करने को कहा गया है।इस अभियान में जिला बल के जवान शामिल थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
