
रांची। केंद्र सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा (झाप्रसे) के सात अफसरों को आईएएस कैटेगरी में प्रोन्नति दे दी है। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने 30 दिसंबर को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। जिन सात अफसरों को आईएएस में प्रमोशन मिला है, उनमें सुधीर बाड़ा, अनिल कुमार तिर्की, शैल प्रभा कुजूर, नीलम लता, संदीप कुमार, पशुपतिनाथ मिश्रा और राजकुमार गुप्ता शामिल हैं। विभिन्न आरोपों के कारण पवन कुमार मंडल और राजीव रंजन के नाम पर अंतिम फैसला नहीं हो सका। बता दें कि झारखंड प्रशासनिक सेवा से आईएएस में प्रोन्नति के लिए 27 दिसंबर को 10 बजे से यूपीएससी कार्यालय में इंटरव्यू आयोजित किया गया था।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
