
मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर में महिलाओं पर तेजाब फेंकने वाले 2 आरोपियों को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। फरार आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर टीम का गठन किया। जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वे दोनों गिरफ्तारी के वक्त नशेड़ियों के अड्डे पर थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि हीरो साह के पैतृक घर पर नशेड़ियों की ओर से तीन महिलाओं और एक पुरुष पर एसिड अटैक किया गया है। पकड़े गए आरोपी विजय साह, मुनचुन साह और राधेश्याम साह तीनों पीड़ितों के गांव के ही रहने वाले हैं। तीनों आरोपी पीड़ित हीरो साह के भाई रामेश्वर साह के साथ बैठ कर गांजा पीते थे। हीरो साह ने तीनों को बैठने से मना किया था, तो उन्होंने मारपीट की थी। इस दौरान तीनों आरोपियों को भी चोट आई थी। जानकारी के मुताबिक, तीनों आरोपी उस वक्त तो वहां से चले गए, लेकिन बाद में घर में रखे एसिड लेकर आए और वहां बैठी तीन महिलाओं समेत चार लोगों पर एसिड फेंक दिया। फिलहाल, चारों घायलों का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं। इस मामले में विजय साह और राधेश्याम साह की गिरफ़्तारी हुई है। मुनचुन साह के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। घायलों में औराई थाना क्षेत्र के संरचिया गांव के रहने वाली शांति देवी, इंद्रासन देवी, आरती देवी और दिलीप साह शामिल है। रविवार की देर शाम इन चारों लोगों पर तेजाब से हमला किया गया था। सभी आरोपी ज्वेलरी का काम करते हैं और ज्वेलरी बनाने के लिए घर में तेजाब रखते थे। मारपीट की घटना के बाद वे घर गए और रखा हुआ तेजाब लाकर चारों लोगों पर फेंक दिया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
