
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में रिम्स के अलावा एक और मेडिकल कॉलेज बनेगा। इसका नाम होगा- रांची मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (आरएमसीएच)। कांके में बनने वाले नए मेडिकल कॉलेज के लिए रिनपास की लगभग 25 एकड़ भूमि चिह्नित कर ली गयी है। राज्य सरकार की ओर से निर्माण के लिए करीब 11 अरब रुपये को मंजूरी दे दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि आरएमसीएच के लिए 10 अरब, 74 करोड़, 68 लाख, 700 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। नेशनल मेडिकल काउंसिल के दिशा-निर्देशों और स्वीकृत मानकों के अनुरूप इसका निर्माण कार्य ढाई साल में पूरा होगा। निर्माण लागत में किसी प्रकार की बढ़ोतरी स्वीकार्य नहीं होगी। बता दें कि चंपई सोरेन सरकार में वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट सत्र के दौरान तत्कालीन वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने विधानसभा पटल पर रांची और बोकारो में मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल बनाने की घोषणा की थी। आरएमसीएच के बनने से रिम्स में मरीजों का दबाव कम होगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
