धनबाद । धनबाद के लोयाबाद रेलवे साइडिंग पर सोमवार रात वर्चस्व की लड़ाई ने हिंसक रूप ले लिया। लगभग 45 मिनट तक गोलियों की तड़तड़ाहट और बम धमाकों से क्षेत्र दहल उठा। दोनों पक्षों की हिंसक झड़प में 50 से अधिक राउंड गोलियां चलीं और एक दर्जन से अधिक बम फोड़े गए। झड़प में कई लोग घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद साइडिंग में कोयला ट्रांसपोर्टिंग रोकने को लेकर हुआ। लोयाबाद 20 नंबर के कुछ स्थानीय महिलाएं और युवक साइडिंग में नियोजन, प्रदूषण रोकथाम, और सुरक्षित ट्रांसपोर्टिंग की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने 16 हाइवा ट्रकों को सड़क पर रोक दिया। विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि साइडिंग में स्थानीय लोगों को नियोजन नहीं दिया जा रहा है। ट्रांसपोर्टिंग से प्रदूषण और सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। वहीं, उनका कहना था कि जो लोग नियोजन पर हैं, उन्हें भी उचित वेतन और सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। दूसरी ओर, ट्रांसपोर्टिंग रोके जाने पर दूसरे पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि कुछ आपराधिक चरित्र के लोगों ने जबरन ट्रांसपोर्टिंग रोकी और 50,000 रुपये की रंगदारी मांगी। शिकायत में गोली-बम चलाने और ट्रकों को आग लगाने की धमकी का भी जिक्र किया गया। तनातनी बढ़ने के बाद हिंसा ने उग्र रूप ले लिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जो बाद में गोलीबारी और बमबाजी में बदल गई। घटना स्थल पर लोयाबाद थाने की पुलिस असहाय नजर आई। सूचना मिलने पर छह थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू किया। पुलिस ने मौके से दो जिंदा बम और एक जिंदा गोली बरामद की। घटना स्थल से दो युवकों को हिरासत में लिया गया है, जो अपने आप को साइडिंग का कर्मचारी बता रहे हैं। घटना के बाद आक्रोशित महिलाओं का एक समूह थाने में घुस गया और तोड़फोड़ की। टेबल पर रखे शीशे तोड़ दिए और पुलिस अधिकारियों के साथ बहस की। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने थाने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *