
हैदराबाद । हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन पुलिस थाने के लिए निकल गए हैं. उनसे पुलिस आज पूछताछ करेगी. वह अपनी लीगल टीम के साथ चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले अल्लू अर्जुन के घर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया. इस दौरान पुलिस के हाथ में लाठियां देखी गईं. बता दें कि हैदराबाद में चार दिसंबर को संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी जबकि उसका आठ साल का बेटा घायल हो गया था. अल्लू अर्जुन पूछताछ के लिए चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने पहुंच गए हैं. एसीपी रमेश कुमार और सेंट्रल जोन के डीसीपी भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन से पूछताछ करेंगे. पुलिस ने अल्लू अर्जुन के घर की पूरी तरह बैरिकेडिंग कर दी है ताकि रविवार को हुए हमले जैसी घटनाएं दोबारा नहीं हो।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
