
रांची । झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड और झारखंड राज्य लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव 2024-25 शुक्रवार से शुरू हो रहा है। शाम चार बजे मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मेले का शुभारंभ करेंगे। वहीं, इसके साथ ही मेले में लगे 500 स्टॉल में खरीदारी शुरू हो जाएगी। इसके बाद हर दिन सुबह 10 से रात 8 बजे तक लोग मेले का आनंद उठा सकेंगे। छह जनवरी को मेले का समापन होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल शामिल होंगे। वहीं, महोत्सव में प्रवेश शुल्क 10 रुपये रखा गया है। जबकि, वाहनों की पार्किंग का जिम्मा नगर निगम को सौंपा गया है। यह जानकारी गुरूवार को झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुमन पाठक ने मोरहाबादी मैदान स्थित मेला परिसर में संवाददाता सम्मेलन में दी। मौके पर पलाश जेएसएलपीएस के मुख्य परिचालन पदाधिकारी विष्णु चरण परिदा भी उपस्थित थे। इस महोत्सव में कई नए प्रयोग भी किए गए हैं। इसमें स्टॉल के नाम पेड़ों के नाम पर रखे गए हैं। जैसे पलास, साल आदि के नाम से स्टॉल बनाए गए हैं। यहां खादी संस्थाओं के साथ पीएमईजीपी, सरस, फूड स्टॉल और विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके साथ मेले में आधार का स्टॉल भी होगा। यहां खाने-पीने के भी स्टॉल लगेंगे। जिसमें झारखंड के पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल भी शामिल होंगे। इसके अलावा इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यों से भोजन की कई वेरायटी फूड स्टॉल लगाए जाएंगे। जिससे लोग हर प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
