पटना । बिहार में अब 3 की जगह 5 सक्षमता परीक्षा होगी। नीतीश कैबिनेट से विशिष्ट शिक्षक नियमावली को स्वीकृति दी गई है। बिहार में कुल नियोजित शिक्षकों की संख्या 3 लाख 39 हजार 143 है। जिसमें से सक्षमता वन में 1 लाख 87 हजार 818 शिक्षक पास हुए हैं। सक्षमता टू में 65 हजार 716 शिक्षक पास हुए थे। वहीं अभी 85 हजार 609 शिक्षक बचे हुए हैं। ये अब सक्षमता थ्री की परीक्षा देंगे। सक्षमता परीक्षा में पास शिक्षक का ट्रांसफर नहीं होगा। उन्हें विशिष्ट शिक्षक का वेतन ही मिलेगा, जो पहले नहीं था।। पहले सक्षमता परीक्षा शिक्षकों को ट्रांसफर कर के राज्यकर्मी शिक्षक का वेतन देने का प्रावधान था। अब पेरेंट्स जिन शिक्षकों की शिकायत करेंगे उन शिक्षकों को जवाब देना होगा। उसके बाद विभाग जांच करेगा। जांच में अगर दोषी पाए जाते हैं तो अल्टीमेटम दिया जाएगा। अगर कोई टीचर स्कूल का माहौल बिगड़ता है। राजनीति के चक्कर में माहौल बिगड़ने की कोशिश करता है। उसको उस विद्यालय से ट्रांसफर अलग ब्लॉक में किया जा सकता है। जिले से भी बाहर भी उनका ट्रांसफर किया जा सकता है।कैबिनेट से कुल 44 एजेंडों पर मुहर लगी है। नीतीश कैबिनेट ने प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के 459 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। बिहार के 2500 आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपए की लागत आएगी। जिसमें नाबार्ड से 255 करोड़ और राज्य योजना मद से 45 करोड़ रुपए को मंजूरी दी गई है। पटना सर्किट हाउस में अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए 34 करोड़ 26 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। कैबिनेट की बैठक 20 दिसंबर को होने वाली थी। लेकिन, सीएम नीतीश कुमार को शुक्रवार को बिहार बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में जाना है। इस वजह से आज ही कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *