पटना । बिहार की राजधानी पटना के एक सरकारी शेल्टर होम में फूड पॉइजनिंग से तीन लड़कियों की मौत होने से हड़कंप मच गया है, जबकि 12 बीमार हैं. डीएम ने इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. यह घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित दिव्यांग महिलाओं के आशा गृह में हुई. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 7 नवंबर को नाश्ता करने के बाद कथित तौर पर ये लोग बीमार पड़ गए. उन्होंने बताया कि 24 साल की एक लड़की की 7 नवंबर को ही पटना मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई, जबकि 9 साल की लड़की की 10 नवंबर को जान चली गई. इसके अलावा एक और 12 साल की लड़की की बुधवार शाम को मौत हो गई. इस शेल्टर होम को बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित किया जाता है. डीएम ने बताया कि बीमार पड़े कुछ लोगों का अभी भी पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये घटना क्यों हुई है, इसका सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है. जिलाधिकारी ने कहा कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. इसके लिए अतिरिक्ति जिला मजिस्ट्रेट (ADM) की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. ये कमेटी जल्दी ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और दोषी पाए गए सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।