गिरिडीह । झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पुलिस ने देवरी थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट पर एक बड़ी कार्रवाई की है. झारखंड–बिहार सीमा पर बनाए गए चेक पोस्ट से 25 लाख रुपये बरामद किए गए. ये रुपये एक वाहन के स्टेफनी चक्का में छिपाकर लाए जा रहे थे. पुलिस ने वाहन की जांच के दौरान इस बड़ी राशि को बरामद किया और तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचित किया. फिलहाल मामले की गहन जांच–पड़ताल जारी है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।