रांची। सरस्वती पूजा को लेकर डेली मार्केट थाना परिसर में शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई । इस बैठक की अध्यक्षता डेली मार्केट थाना के सब इंस्पेक्टर आदित्य ठाकुर ने की। उन्होंने शांति समिति सदस्यों से को बताया कि पूर्व की तरह सरस्वती पूजा में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए जाएंगे । लेकिन जो निर्धारित मार्ग है प्रतिमा विसर्जन का उसी निर्धारित मार्ग से प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा । इस दौरान डीजे जैसे तेज ध्वनि में गाने नहीं बजाया जायेगा। यदि ऐसा कोई करेगा तो उसे पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के रांची महानगर के पूर्व प्रवक्ता जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी डेली मार्केट थाना क्षेत्र में शांतिपूर्वक तरीके से पूर्व निर्धारित मार्ग के तहत ही प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। सरस्वती पूजा के दौरान किसी तरह का कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी। यदि किसी तरह का कोई समस्या आती है तो इसकी सूचना तुरंत थाना को दी जाएगी। इस बैठक में मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची महानगर के पूर्व प्रवक्ता जितेंद्र गुप्ता, रूपेश जायसवाल ,प्रमोद कुमार ,यूनुस खान , राज दिनकर , विकास कुमार, अंकित ,आयुष, सुमन कुमार ,सुमित कुमार सहित थाना के भी पुलिस कर्मी गण उपस्थित थे।