November 22, 2024

रांची : राजधानी रांची के मोरहाबादी में महिला समूह की दीदियों के कार्यक्रम में आनेवाली बसों को छोड़ कर शहर में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक भारी मालवाहकों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके अलावा सिटी बस, ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन वर्जित रहेगा. 

कार्यक्रम के मद्देनजर, रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक बूटी मोड़ से बरियातू होकर करमटोली तक, चांदनी चौक, कांके रोड से रातू रोड तक, पिस्का मोड़ से रातू रोड तक, सहजानंद चौक से रातू रोड तक सभी प्रकार की सिटी बस, ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन बंद रहेगा. वहीं, बोड़ेया रोड, कांके रोड और हरमू रोड में सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का प्रवेश निषेध रहे

बड़े वाहन इन जगहों तक आ सकेंगे

चाईबासा और खूंटी से आनेवाले वाहन रांची-तुपुदाना रिंग रोड तक, गुमला, सिमडेगा, पलामू और लोहरदगा से आनेवाले वाहन रांची-तिलता रिंग रोड तक, जमशेदपुर और सरायकेला से आनेवाले वाहन नामकुम के रामपुर चौक तक, हजारीबाग की ओर से आनेवाले वाहन: नेवरी गोलचक्कर तक आ सकेगें. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *