रांची। बूटी मोड़ स्थित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए काम कर रही लाइफ़ केयर अस्पताल को (एनएबीएच)अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड से बेहतर सेवा देने के लिए प्रमाण पत्र दिया गया है। एनएबीएच भारत की गुणवत्ता परिषद का एक घटक बोर्ड है, जो स्वास्थ्य संगठनों के लिए मान्यता कार्यक्रम स्थापित करने और संचालित करने के लिए स्थापित किया गया है।बता दें कि लाइफ़ केयर अस्पताल में हड्डी,नेत्र,गायनी, शिशु सहित एमरजेंसी सेवाओं के लिए कम खर्च पर बेहतर इलाज के लिए न सिर्फ रांची बल्कि झारखंड और दूसरे राज्यों में भी प्रसिद्ध हो गई है। पूरे विश्वास के साथ दूरदराज से मरीज आ रहे हैं स्वास्थ्य का लाभ उठा रहे हैं और सकुशल अपने घर लौट रहे हैं।

क्या कहते हैं डॉ रजनीश:

लाइफ केयर अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रजनीश ने बताया किएनएबीएच का गठन 2005 में की गई थी। एनएबीएच की दृष्टि सर्वोच्च राष्ट्रीय स्वास्थ्य देखभाल और गुणवत्ता में सुधार करने वाली संस्था है, जो वैश्विक बेंचमार्क के अनुरूप है। एनएबीएच का मिशन स्वयं और बाहरी मूल्यांकन की प्रक्रिया के माध्यम से राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय मानकों के आधार पर रोगी सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने वाले हितधारकों के सहयोग से मान्यता और संबद्ध कार्यक्रम संचालित करना है। जैसे नर्सिंग उत्कृष्टता, प्रयोगशाला प्रमाणन , सेमिनार कार्यक्रम, सार्वजनिक व्याख्यान, विज्ञापन, कार्यशालाएं , गुणवत्ता और रोगी सुरक्षा प्रदान करना आदि।भारत में केवल 173 अस्पतालों में मान्यता है और 521 इसके लिए काम कर रहे हैं। 49 ब्लड बैंकों और केवल 2 डेंटल अस्पतालों ने यह पहचान हासिल की है। इन्हीं में रांची में हमारा लाइफ़ केयर अस्पताल भी अब शामिल हो गया है यह गौरव की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *