लोहरदगा मामला पेशरार और सेरेगदाग थाना क्षेत्रान्तर्गत की है,जहां कई नक्सली घटनाएँ, गोलीकांड,अगजनी,अवैध लेवी वसूली एवं चोरी के कई मामलों में वांक्षित फरार भा०क०पा(माओवादी) के रिजनल कमांडर रविन्द्र गंझू के दस्ता का सदस्य आकाश नगेसिया उर्फ समेश्वर नगेसिया,पिता स्व०भादे नगेसिया उर्फ भावदेव नगेसिया साओनेगढ़ा, टोला ईचवाटांड़,थाना पेशरार,जिला लोहरदगा को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार पुलिस अधीक्षक हारीश बिन जमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 09 नवंबर को पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां लोहरदगा को मिली गुप्त सूचना मिली थी,उसी के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी,पेशरार थाना के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। विशेष छापामारी टीम के द्वारा थाना प्रभारी,पेशरार थाना के नेतृत्व में आदेशानुसार अग्रीम कार्रवाई करते हुए रांची रेलवे स्टेशन के पास भा०क० पा०(माओवादी) नक्सली संगठन रविन्द्र गंझू के दस्ता का सदस्य आकाश नगेसिया को धर दबोचा गया। तत्पश्चात नाम पता एवं नक्सली की पहचान उपरांत साथ गये सशस्त्र बल के समक्ष विधिवत गिरफ्तार किया गया है,गिरफ्तार भा०क०पा० (माओवादी) नक्सली संगठन के सदस्य आकाश नगेसिया के द्वारा अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया है कि इनके एवं दस्ता के अन्य सदस्यों के द्वारा सेरेंगदाग थाना क्षेत्रान्तर्गत पुन्दाग बड़का नदी में पुल निर्माण कार्य करा रहे ठिकेदार के द्वारा लेवी का पैसा नहीं देने के कारण रविन्द्र के आदेश पर दिनांक 26.03.2023 को निर्माण कार्य में लगे दो ट्रैक्टर को गाड़ी से ही डीजल निकालकर छिड़क दिया गया एवं आग के हवाले कर दिया गया था। पुनः सेरेंगदाग थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मन्हेपाट से जुड़नी तक सड़क निर्माण कार्य करा रहे मुंशी की हत्या करने की नियत से दिनांक – 22.05.2023 को सेरेंगदान थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चंडी के पास घात लगाकर गोली फायरिंग किया गया था।पेशरार थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 11.12.2022 को जवाखाड़ से अपने सहयोगियों के साथ मिलकर स्वराज ट्रैक्टर को रोटावेटर सहित घर के बाहर से रात्रि में चोरी कर लिया गया था।जिसके विरुद्ध थाना में पेशरार थाना कांड संख्या-01/2020,दिनांक 18.01.2020, धारा.147/148/149/341/342/323/325/260/307/120(B)/384 भा० द० वि० एवं 17 सी0 एल0. ए० एक्ट ,पेशरार थाना कांड संख्या 23/2022, दिनांक 12.12.2022 धारा
379/411/467/468/471/34 भा० द०वि,सेरेगदाग थाना कांड संख्या 02/23, दिनांक 27.03.2023,धारा 147/148/149/388/427/435/506 भा०द वि एवं 17 सी० एल० ए० एक्ट,सेरेंगदाग थाना कांड संख्या 03/23, दिनांक 22.05.2023,धारा 341/323/325/307/504/506/34 भा० द० वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट,सेरेंगदाग थाना कांड संख्या – 07/23, दिनांक 06.07.2023, धारा 353/414/120 (बी०) भा० द० वि०. 20(1 एए)25(1-बीए/26 (ii)/27/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी0 एल0 ए0 एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।छापामारी दल में शामिल पु०अ०नि०मो०अख्तर अली,थाना प्रभारी पेशरार,स0अ0 नि०रामदेव कुछराय,पेशरार थाना 572 रूपेश कु० सिंह पेशरार,आरक्षी 76 राजेश उराँव पेशरार,आरक्षी/ 522 आत्मा प्रकाश उराँव, पेशरार,गृ० र 0/43 निरज कु० मिश्रा,आरक्षी/ 293 जयमंगल कुमार सिंह,आरक्षी/501 बुधराम सिंह मुण्डा,चा०आ0/716 निर्मल मार्सल मिंज इत्यादि पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *