

झारखण्ड सरकार की श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय रांची द्वारा दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला- 07 नवम्बर 2023 से सम्बंधित एक सुचना जारी की गयी है. सुचना के मुताबिक राज्य के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए प्राइवेट सेक्टर में नियोजित करने के उद्देश्य से 07 नवम्बर 2023 को अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय, सर्कुलर रोड, रांची में बड़े स्तर रोजगार मेला का आयोजन आयोजित किया जायेगा. इस रोजगार मेला में कई बड़ी-छोटी निजी कपनियां भाग लंगी और अपनी कंपनी में लोगों को नौकरियां प्रदान करेंगी. इसका खाका भी कार्यालय द्वारा जारी किया गया है, जहाँ आप कुल कंपनी, पद, पद संख्या, सैलरी, योग्यता, एक्सपीरियंस आदि देख सकते हैं.
यहाँ देखें सूचना

कैसे करें आवेदन?
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले अपना निबंधन इसी कार्यालय/क्षेत्रीय कार्यालय में करवाना होगा जिसके बाद वो सीधे रोजगार मेला में आई हुई कंपनी के प्रतिनिधि के समक्ष साक्षत्कार दे सकते हैं.
क्या-क्या लेकर जाएँ?
सभी मूल प्रमाणपत्र एवं उसकी छायाप्रति, रिज्यूमे/सीवी, दो फोटोग्राफ एवं किसी भी स्तर का बना हुआ आवासीय प्रमाण पत्र लेकर जाना अनिवार्य है.
