बोकारो। बोकारो जिले के सुदूर भर्ती ग्रामीण इलाके में चलाई जा रही अवैध विदेशी शराब की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए उत्पाद विभाग ने लाखों रुपए के माल बरामद किए हैं । शराब कि यह अवैध फैक्ट्री महुआटाड थाना क्षेत्र की छोटकीपुनु में चलाई जा रही थी।यहां से लाखों रुपए मूल्य के विभिन्न ब्रांड की डेढ़ सौ पेटी से ज्यादा तैयार शराब के अलावा ढक्कन बोतल तथा लेवल और शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली मशीनों को जप्त किया गया है। उत्पाद विभाग की माने तो यहां से तैयार शराब को स्थानीय बाजार के साथ-साथ बिहार के बाजारों में भी खपाया जाता था। दिवाली के मौके पर शराब की बढ़ती मांग को देखते हुए यह फैक्ट्री अवैध देशी और विदेशी शराब को पूरी गति से बना रही थी। लेकिन फैक्ट्री संचालक की मंशा पर तब पानी फिर गया जब उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त फैक्ट्री पर छापा मार कर सारा खेल बिगाड़ दिया।

1 thought on “अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का उदभेदन, लाखों का शराब जप्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *