November 21, 2024

jaipur/बीकानेर: पाकिस्तानी हैंडलिंग एजेंसी को भारतीय सेना से सम्बंधित गोपनीय सूचना भेजने के आरोप में एक संदिग्ध जासूस को Bikanerजिले से गिरफ्तार किया गया है. वह सोशल Media अकाउंट पर दो युवतियों से चैट के माध्यम से भारतीय सेना से सम्बंधित सामरिक महत्व की सूचना भेज राह था.

अतिरिक्त महानिदेशक Police (इंटेलिजेंस) एस. सेंगाथिर ने बताया कि सोशल Media अकाउंट पर दो युवतियों से चैट के माध्यम से भारतीय सेना से सम्बंधित सामरिक महत्व की सूचना भेजने में लिप्त नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के नजदीक स्थित आनन्दगढ खाजुवाला, Bikanerनिवासी नरेंद्र कुमार के खिलाफ क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी विशेष शाखा) jaipur के स्पेशल Police स्टेशन पर शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

सेंगाथिर ने बताया कि विभिन्न एजेंसियों की पूछताछ के दौरान 22 वर्षीय नरेन्द्र ने बताया कि वह फेसबुक पर पूनम बाजवा के नाम से संचालित अकाउंट के सम्पर्क में आया. पूनम ने स्वयं को भटिंडा निवासी बताते हुए बीएसएफ में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर पद पर कार्यरत होना बताया था. पूनम बाजवा ने नरेन्द्र से दोस्ती कर भविष्य में शादी करने का प्रलोभन दिया. इसके बाद पूनम ने उसे एक व्हाट्सएप नंबर साझा किया. नरेन्द्र से निरंतर संपर्क में रहते हुए पूनम अंतरराष्ट्रीय सीमा की संवेदनशील सूचनाएं जैसे कि सड़क, पुल, बीएसएफ पोस्ट, टावर, आर्मी की गाड़ियों की फोटोग्राफ, प्रतिबंधित स्थानों की फोटो ग्राफ एवं वीडियो की मांग करती थी.

नरेन्द्र बॉर्डर क्षेत्र की जानकारी पूनम को व्हाट्सएप पर भेज रहा था. नरेन्द्र ने पूनम के व्हाट्सएप ग्रुप में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर क्षेत्र के निवासी व्यक्तियों को सदस्य बनाया था. नरेन्द्र पिछले कुछ समय से एक और महिला पाक हैंडलर के भी संपर्क में था. इस महिला ने स्वयं का नाम सुनीता बताया था. वह खुद को स्थानीय पत्रकार बताते हुए बॉर्डर क्षेत्र की सूचना नरेंद्र से मांगा करती थी. नरेन्द्र इस महिला एजेंट के साथ भी सामरिक सूचनाएं साझा कर रहा था.

अतिरिक्त महानिदेशक Police (इंटेलिजेंस) एस.सेंगाथिर ने बताया कि पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी के लिए काम करने वाली महिलाएं भारत के मोबाइल नम्बर से बनाये गये सोशल Media अकाउंट के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को निशाना बनाती हैं. मोबाइल नम्बर भारत का होने के कारण उन पर किसी को भी शक नहीं होता और भारतीय नागरिक विशेषतः युवा महिलाओं के साथ दोस्ती के चंगुल में फंस जाते हैं.

उन्होंने कहा कि अनजान पुरुष-महिलाओं से बिना पहचान के दोस्ती करना, मोबाइल नम्बर साझा करना और सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं भेजना सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय है. इसके लिए सभी नागरिकों को जागरूक किये जाने की आवश्यकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *