टीएमसी की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा की खबरें इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है. इस बीच मोइत्रा ने इंडिया टुडे को इंटरव्यू दिया है. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि मैने अपना संसद लॉगिन और पासवर्ड दर्शन हीरानंदानी को दिया था क्योंकि ऐसा कोई नियम नहीं है कि कौन लॉगिन कर सकता है और कौन नहीं… कैश फॉर क्वेरी विवाद के तूल पकड़ने के बाद महुआ मोइत्रा ने स्वीकार किया कि उन्होंने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के साथ लोकसभा वेबसाइट का लॉगइन आईडी और पासवर्ड साझा किया था. ऐसा इसलिए ताकि वह उनकी तरफ से सवाल कर सकें. महुआ मोइत्रा ने बातचीत के दौरान कहा कि लॉगिन और पासवर्ड उनकी टीम के पास रहता था. उन्होंने कहा कि क्योंकि मैं हमेशा अपने निर्वाचन क्षेत्र में बिजी रहती हूं. इन सवालों को टाइप करने के बाद मेरे मोबाइल पर एक ओटीपी आता था. जब मेरे पास ओटीपी आता था तो मैं यह उन्हें देती थी, इसके बाद ही सवाल सबमिट होता था. मोइत्रा ने वकील जय अनंत देहाद्राई और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को एक बार फिर खारिज कर दिया है.
झारखंड के कुछ लोग मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं
महुआ मोइत्रा ने आगे निशिकांत दुबे पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने धमकाने के लिए गलत व्यक्ति को चुना है. जहां तक मैं आज पहुंचीं हूं और आज जहां बैठी हूं…वहां तक पहुंचने के लिए मैंने अपने जीवन का बहुत कुछ त्याग दिया है और झारखंड के कुछ लोग मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं. वे मुझे पूर्व के व्यक्तिगत संबंध को लेकर परेशान कर रहे है. इससे मेरा अंत नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि मेरा संघर्ष जारी रहेगा. आप देखेंगे कि 2024 में क्या होता है.
मैंने स्विट्जरलैंड से लॉग इन किया है
महुआ मोइत्रा ने कहा कि यह आरोप हास्यास्पद है कि दर्शन हीरानंदानी ने दुबई से लॉग इन किया जो सुरक्षा से समझौता है. एनआईसी लॉगिन में कोई नियम नहीं है कि कौन लॉगिन कर सकता है और कौन नहीं…प्रत्येक सांसद के प्रश्न उनकी बड़ी टीमों को दिए जाते हैं. आप कह रहे हैं कि मैंने इसे एक विदेशी संस्था को देने का काम किया है, तो बता दूं कि दर्शन हीरानंदानी मेरे दोस्त हैं और वे एक भारतीय नागरिक हैं. उनका पासपोर्ट सार्वजनिक कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं स्विट्जरलैंड से लॉग इन किया है. जब मैं छुट्टियों पर वहां थी तो मेरी बहन की बेटी ने भी कैम्ब्रिज से लॉग इन किया था और जब मैंने उसे बताया कि मेरे पास एक समय सीमा है तो उसने मेरे प्रश्न टाइप किए. टीएमसी सांसद मोईत्रा ने कहा कि एनआईसी का प्रश्न-उत्तर पोर्टल इतना सुरक्षित है, तो आप आईपी पते को इसमें प्रवेश करने से क्यों नहीं रोकते?
एथिक्स कमेटी के समक्ष पेश होंगी महुआ मोइत्रा
यहां चर्चा कर दें कि कैश फॉर क्वेरी मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को संसद की एथिक्स कमेटी ने 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए समन भेजा है. इस बीच एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने के लिए महुआ मोइत्रा ने समय मांगा है. वह 4 नवंबर को पेश होंगी. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है.
एथिक्स कमेटी के समक्ष पेश होंगी महुआ मोइत्रा
यहां चर्चा कर दें कि कैश फॉर क्वेरी मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को संसद की एथिक्स कमेटी ने 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए समन भेजा है. इस बीच एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने के लिए महुआ मोइत्रा ने समय मांगा है. वह 4 नवंबर को पेश होंगी. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है.