चंदनकियारी:
बरमसिया ओपी पुलिस ने लोहा लदे दो बाइक को जब्त कर लिया। साथ ही एक तस्कर इसी ओपी क्षेत्र के घाघरी गांव निवासी आलिम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके अलावे आलिम अन्सारी के पिता जमाल अन्सारी और उनके सहयोगी उमेश माहथा पर लोहा तस्करी व लोहा चोरी की मामला दर्ज हुआ हैं। जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की शाम जब दोनों बाइक सवार अपने-अपने बाइक पर लोहा एवं एलुमिनियम तार लादकर बरमसिया ओपी स्थित मुख्य सड़क होते हुए पश्चिमबंगाल की ओर जा रहे थे। उसी बीच बरमसिया ओपी पुलिस पेट्रोलिंग करते हुए दोनों लोहा लदा बाइक को एस्कोर्ट कर आलिम अन्सारी को गिरफ्तार कर लिया। और एक लोहा तस्कर बाइक छोड़कर भागने में कामयाब हो गए।
पुरुलिया से ला रहे थे
ओपी प्रभारी चंचल कुमार के बताया कि आलिम ने पूछताछ में बताया कि जब्त की गया उक्त लोहा पुरुलिया मुफ्सिल थाना क्षेत्र के भेलाईडीह व पांडकीडीह स्थित जमाल अंसारी के लोहा गोदाम में ले जा रहे थें। और उमेश माहथा लोहा तस्करी में शामिल है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं बरमसिया ओपी पुलिस ने एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़कर ओपी लाया। ओपी प्रभारी ने बताया कि अवैध बालू लदा ट्रैक्टर सड़क पर जाते वक्त पकड़कर खनन विभाग के अधिकारी व चंदनकियारी अंचलाधिकारी सह टास्क फोर्स अध्यक्ष को सूचना दे दी गई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप