जिले में अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन को लेकर पलामू उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार द्वारा  कार्रवाई लगातार जारी है। इस दौरान डीएमओ ने दो हाइवा मालिक एवं चालक पर हरिहरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है। इस दोनों को लेकर कहा गया है कि ये सरकारी दस्तावेज से छेड़छाड़ करके फर्जी चालान बना कर पत्थर चिप्स ले जा रहे थे। बता दें कि ऐसे कार्य में संलिप्त सभी व्यक्तियों को अविलंब चिन्हित  करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

फर्जी चलान बनाने का ऐसे हुआ खुलासा
अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर उपायुक्त शशि रंजन के दिए गए निर्देश के आलोक में हरिहंगज चेक पोस्ट के पास अंचलाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान वाहन संख्या जेएच 02 एटी-1843 एवं वाहन संख्या जेएच 03 क्यू-0562 पर पत्थर चिप्स ले जाते पाया गया। जिसके बाद प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के द्वारा वाहन चालक से कागजात की मांग की गई। वाहन चालक द्वारा उपलब्ध कराए गए कागजात को देखने के बाद शक हुआ  जिसके बाद हाइवा को चिप्स समेत जप्त कर थाने में लाया गया। जिसके बाद अंचलाधिकारी के द्वारा जांच को लेकर जिला खनन पदाधिकारी को सूचना दी गयी। डीएमओ के द्वारा जेम्स पोर्टल पर जांच किया गया तो पाया कि ई-परिवहन चलान 25 दिन पूर्व का है,जबकि वाहन संख्या जेएच 03क्यू- 0562 द्वारा उपलब्ध कराया गया चलान पूर्ण रूप से फर्जी पाया गया। जिस पर डीएमओ ने अविलंब कार्रवाई करते हुए वाहन मालिक एवं चालक पर हरिहरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी।

फर्जी चलान बनाना काफी संवेदनशील मामला,दोषियों पर होगी कठोरणात्मक करवाई
उपयुक्त शशि रंजन ने कहा कि सरकारी दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ कर फर्जी चलान बनाना काफी संवेदनशील मामला है।उन्होंने स्पष्ट कहा कि फर्जी चालान बनाने वालों की जांच की जा रही है एवं इस कार्य में संलिप्त व्यक्ति किसी भी कीमत पर बख्सें नहीं जाएंगे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

सार- दी फॉलोअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *