–मोकिम अंसारी
सिमरिया : प्रखण्ड के सड़मा पगार गांव में दर्जनों गौढ़ परिवार मिट्टी के घर में प्लास्टिक ढंक सर छुपाने को मजबूर हैं। जबकि केंद्र सरकार द्वारा बार बार घोषणा किया जाता है कि कोई भी गरीब मिट्टी के घर में नहीं रहेगा। सभी का पक्का मकान दिया जाएगा। किन्तु सड़मा में दर्जनों गौढ़ परिवार गरीबी के कारण उन्हें आज तक पीएम आवास का नसीब नहीं हुआ है। हालांकि कई बार पंचायत चुनाव हो चुका है फिर भी अब तक किन्ही द्वारा ऐसे लोगों पर ध्यान नहीं गया। न्यूम गौढ़,अख्तर गौढ़,अशरफ गौढ़,सहाने गौढ़,सरफु गौढ़ ने बताया कि हम लोग अत्यधिक गरीब हैं किसी तरह मजदूरी कर अपना व अपना बच्चे का पेट पालते हैं कहां से पक्का मकान बना पाएंगे। हम लोगों से पीएम आवास के बदले रुपया मांगा जाता है तो हम लोग कहां से देंगे। यही कारण है कि अभी तक हम लोगों को पीएम आवास नहीं मिला है।