पुलिस जवानों के लिए फिटनेस बहुत जरूरी है। इसी को घ्यान में रखते हुए धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने सभी पदाधिकारियों और जवानों की फिटनेस में सुधार के लिए परेड का टास्क दिया है। इस दौरान सभी प्रदाधिकारियों को अनुशासन में मौजूद होना होगा। इतना ही नहीं सभी को फिक्सड डेसिंग रूल का पालन भी करना होगा। बता दें कि कोरोना काल के दौरान पीटी को बंद कर दिया गया था। जिसे अब फिर से शुरू किया जा रहा है। एसएसपी ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि पीटी हर दिन सुबह 6 बजे से 6:40 बजे तक होगी। इसके साथ ही हर सप्ताह मंगलवार और शुक्रवार को पीटी फुल ड्रेस में होगी। सभी प्रदाधिकारियों को इन दोनों दिन फुल ड्रेस में पहुंचना होगा।
कर्मियों की कार्यकुशलता एवं अनुशासन बनाना आवश्यक
जारी आदेश में बताया गया है सर्वविदित है कि कोविड-19 काल से ही पुलिस केंद्र परेड मैदान में होने वाली साप्ताहिक परेड को स्थापित थी। महामारी के समाप्त होने के बाद सभी प्रकार के सामूहिक आयोजन पर से प्रतिबंध हटा दिया गया है। अतः उक्त परिपेक्ष में पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की कार्यकुशलता एवं अनुशासन को बनाए रखने के लिए पीटी प्रतिदिन आवश्यक है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप