मुंबई। नांदेड़ जिले में पुलिस ने सात देशी पिस्तौल और 116 जिंदा कारतूस के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।
जिले के पुलिस अधीक्षक श्रीकृष्ण कोकाटे ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस को पिस्तौल की खरीद-विक्री की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी के आधार पर पुलिस ने आज वाघी से नलेश्वर जाने वाली सड़क पर जाल बिछाया था लेकिन आरोपित जैसे ही मौके पर पहुंचे उन्हें पुलिस की मौजूदगी का पता चल गया और सभी भागने लगे पर पुलिस ने सभी चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान कमलेश उर्फ आशु लिंबापुरे (23), बलबीरसिंह उर्फ शेरा जाधव (21), शेख शहबाज शेख शकील (23) और शामसिंह उर्फ शाम्या मथवले (23) के रूप में की गई है। इन सबके पास से तीन लाख तीन हजार रुपये कीमत की सात देशी पिस्तौल और 116 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं। इन आरोपितों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उन्हें हैदराबाद से आशीष सपुरे और रबज्योतसिंह उर्फ गब्या से देशी पिस्तौल की खरीदी थी। मामले की गहन छानबीन जारी है।