करम डाली विसर्जन के दौरान हजारीबाग के बाद धनबाद में भी एक घटना घटी है। दरअसल बाघमारा थाना अंतर्गत जमुनिया नदी स्थित माटीगढ़ा डैम में करमा विसर्जन के दौरान दो बच्चे डूब गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को नदी से निकालकर डुमरा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। मृतकों में 10 वर्षीय देवराज कुमार और 14 वर्षीय सलोनी कुमारी शामिल है। दोनों माटीगढ़ा के रहने वाले थे। दोनो के शव को घर पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। बाघमारा विधायक ढुलु महतो शोकाकुल परिवार के बीच पहुंचे हैं। विधायक ने कहा कि स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन की सीधी जिम्मेदारी रहती है कि माटीगढ़ा डैम के रखरखाव और खासकर सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था हो। पर बीसीसीएल प्रबंधन के उदासीन रवैया कई लोगों की जान ले चुका है। साथ ही यह भी कहा कि बाघमारा सीओ से वार्ता हुई है, उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि आपदा प्रबंधन विभाग के प्रावधान के अनुसार दोनों मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख मुआवजा दिया जाएगा। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

सार- दी फॉलोअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *