दुमका जिले के हंसडीहा में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान वज्रपात हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है और लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। बता दें कि हंसडीहा में मिशन के निकट फुटबॉल मैदान में हिरला मरांग बुरु क्लब की ओर से फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था। खेल के बीच में ही मैदान के पास लगाये गये तंबू पर बिजली गिरी। इससे मैच देख रहे दो लोगों की मौत हो गयी। मैदान में मौजूद लोगों ने बताया कि खेल के दौरान अचानक बारिश होने लगी।
बारिश से बचने तंबू के अंदर गये थे लोग
तेज बारिश से बचने के लिए लोग मैदान के निकट लगाये गये तंबू की ओर चले गये। इसी बीच तंबू वज्रपात की चपेट में आ गया। और इसके अंदर मौजूद दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी। जबकि कई लोग घायल हैं। मृतकों में हंसडीहा थाना क्षेत्र के जालवै निवासी शिवलाल सोरेन (32) एवं मधुबन निवासी संतलाल हैम्ब्रम (20) के नाम हैं। वहीं घायलों में मधुवन के अनिल हांसदा, अनिल सोरेन और सोमरा सोरेन आदि के नाम शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने पर हंसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट पहुंचाने की व्यवस्था की। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप