बरही (हजारीबाग): प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के कारण कच्ची सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गया है। राह इतनी खराब कि पैदल चलना ग्रामीणों को मुश्किल हो गया है। यह समस्या बरही के बेंदगी पंचायत की है, जहां ग्रामीणों को कीचड़ भरी सड़क से निकलने पर मजबूर हैं। बारिश के कारण कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है। कहीं-कहीं तो घुटनों तक पानी भरा नजर आता है। आवाजाही के लिए मुख्य मार्ग पर करीब एक किलोमीटर तक रास्ता कीचड़ में तब्दील है। रास्ते में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण कीचड़ पसरा है। जिसके कारण लोगों को सड़क मार्ग से निकलने में काफी परेशानी हो रही है।जबकि इस समस्या से हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा को अवगत कराया गया था और उन्होंने बेंदगी पंचायत के निम्न सड़कों अनुशंसा पत्र पिछले 03 नवंबर 2020 कर दिया था। लेकिन विभागीय अनदेखी के कारण आज तक सड़कों को निर्माण नहीं हो सका। इस समस्या के संदर्भ में भाजपा मंडल के किसान मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश साहू ने बताया कि पिछले 3 नवंबर 2020 को बेंदगी पंचायत के ग्राम बेंदगी में आंगनबाड़ी केंद्र से तिलैया रोड प्रहलाद सिंह के घर तक 1.2 किमी का निर्माण, ग्राम बेंदगी के शिव मंदिर से शमशान घाट तक 1.4 किमी पथ निर्माण, पंचायत भवन बेंदगी से एनएच 31 तक पथ निर्माण, राज्य संपोषित योजना के तहत हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के द्वारा किया गया था। इस कार्य के लिए अनुशंसा पत्र को लेकर हजारीबाग आरईओ कार्यालय से लेकर रांची तक चक्कर लगाया, लेकिन विभागीय अनदेखी के कारण आज तक पथ निर्माण का कार्य नहीं किया गया। जिससे 200 घरों की बस्ती के ग्रामीणों को आए दिन शासकीय कामकाज के लिए तहसील एवं अन्य स्थानों पर आना- जाना प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही स्कूली बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *