रांची के हिनू से एयरपोर्ट जाने वाली रोड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. बता दें कि आज राज्य के मुख्यमंत्री की ईडी के चौथे समन पर पेशी है. जिसके मद्देनजर ईडी दफ्तर के बाहर बैरिकेडिंग और जवानों की तैनाती की गई है. हालांकि आज मुख्यमंत्री ईडी दफतर पहुंचेंगे या नहीं इसपर संशय बना हुआ है.

चौथी बार सीएम को किया गया समन 

जानकारी हो कि भूमि फर्जीवाड़े मामले में ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चार बार समन भेज चुकी है. लेकिन वे अबतक एक बार भी इस मामले में ईडी के बार बार समन करने पर भी हाजिर नहीं हुए हैं. आपको बता दें पहला समन के मुताबिक 14 अगस्त को पेश होना था. लेकिन सीएम ने समन को वापस लेने की बात कहकर वह क़ानूनी रास्ता अपनाये थे. लेकिन फिर ईडी ने सीएम हेमंत को दूसरी बार 24 अगस्त को भी समन के जरिये हाजिर होने को कहा, तब हाजिर होने के बजाये वह सुप्रीम को में समन के खिलाफ रीट याचिका दायर किया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करने से इंकार करते हुए हाईकोर्ट जाने को कहा था. 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

सार- दी फॉलोअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *