पलामू। रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की टुकड़ी शुक्रवार को डालटनगंज शहर में उतरी। सायरन बजाकर पूरे क्षेत्र में मार्च किया। दंगारोधी दल को देखकर शहरवासी सकते में आ गए कि कहीं कोई अप्रिय घटना तो नहीं हो गयी। हालांकि, बाद में जानकारी हुई कि रैफ की टीम डेमोस्ट्रेशन दे रही थी। टीम का नेतृत्व डीएसपी सुरजीत कुमार कर रहे थे। उनके साथ शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा, कई जमादार शामिल थे।

डीएसपी सुरजीत ने बताया कि Jamshedpur से आई रैफ की टीम यहां छह दिवसीय कार्यक्रम कर रही है. इस टीम के द्वारा भी लॉ एन आर्डर मेंटेन करने में योगदान दिया जाता है. खासकर दंगा होने की स्थिति में रैफ की टुकड़ियां मोर्चा संभालती है. ऐसे में कार्यक्रम के तीसरे दिन डेमोस्ट्रेशन दिया गया. दंगा होने के बाद जिस तरह से रैफ के जवान फ्लैग मार्च करते हैं, उसी तरह से शहर में घूमा गया. उन्होंने बताया कि छह दिवसीय कार्यक्रम के तहत रैफ की तरफ से पौधारोपन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित अन्य कार्यक्रम किए जाने हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *