New Delhi: भारत के कनाडा स्थित भारतीय मिशन ने कहा है कि ऑपरेशनल वजहों से अगली सूचना तक वीजा सेवाएं निलंबित की जा रही हैं. थोड़ी देर पहले भारत का वीज़ा एप्लीकेशन का काम देखने वाली कंपनी बीएलएस की वेबसाइट से ये जानकारी शेयर करने के बाद हटा ली गई थी, लेकिन अब ये जानकारी फिर शेयर कर दी गई है.
कनाडा के भारतीय वीजा सेंटर ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी थी, “भारतीय मिशन की ओर से ज़रूरी सूचना- आपरेशनल वजहों के चलते 21 सितंबर 2023 से भारतीय वीज़ा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है. कृपया आगे के अपडेट के लिए बीएलएस वेबसाइट चेक करते रहें.” इस जानकारी को अब वेबसाइट से हटा लिया गया है।
बीएलएस इंटरनेशनल कनाडा में भारत के लिए ऑनलाइन वीज़ा एप्लीकेशन केंद्रों का काम संभालती है. भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद चल रहा है. कनाडा ने पहले भारत के राजनयिक को निष्कासित किया था. इसके बाद भारत ने भी कनाडा के राजनयिक को निष्कासित कर दिया था.