सोमवार को कौन बनेगा करोड़पति शो झारखंड वासियों के लिए बेहद खास रहा। मधुरिमा हॉट सीट पर सदी के महानायक के सामने बैठकर धड़ाधड़ जवाब दे रही थीं। हालांकि उन्होंने तीन लाख बीस हजार रुपये ही जीता। 25 लाख तक पहुंच गई थीं, लेकिन 13 वें प्रश्न में लाइफ लाइन की मदद लेने के बावजूद गलत उत्तर ने सीधे उन्हें 3.20 लाख पर पहुंचा दिया। जब मधुरिमा ने यह राशि जीती तो अमिताभ ने सवाल किया, इस रकम करेंगी तो मधुरिमा ने सहजता से बताया, घर बनाएंगे। आम आदमी की जिंदगी तो रोटी, कपड़ा और मकान में ही उलझी होती है। हर आदमी का एक सपना होता है, अपना घर हो। बता दें मधुरिमा झारखंड सचिवालय सेवा में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में प्रशाखा पदाधिकारी हैं। मधुरिमा बताती हैं कि जब से यह टीवी पर केबीसी आरंभ हुआ, तब से जाने की इच्छा थी, लेकिन तब न मोबाइल था न टीवी ही। इस बीच प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उलझ गई। इसके बाद रेलवे में नौकरी लग गई। यहां 2009 से जून 2013 तक काम किया। इसक बाद इसी साल सचिवालय में नौकरी लग गई। तब से यहीं कार्यरत हूं।
किसी सपने के सच होने जैसा था
उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन एक महान कलाकार हैं। उनको सामने देखना, किसी सपने के सच होने जैसा था। भारतीय फिल्मों का एक महानायक। वह सामने की सीट पर बैठे थे। पर, वे नर्वस नहीं होने देते। सामने वाले को वह एहसास नहीं होने देते कि उनके सामने सदी का महानायक बैठा है। हल्के-फुल्के अंदाज में वे बात आगे बढ़ाते। मैंने जब उन्हें छुआ तो उस एहसास को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मेरा रोम-रोम पुलकित हो रहा था। वाणी मूक हो गई थी। सिर्फ उस पल को बस जी लेना चाहती थी। वह पल, वह तारीख मेरे जीवन के किसी अनमोल उपहार से कम नहीं था। मेरे पति कमलदीप कुमार सिन्हा भी साथ थे। कमलदीप कहते हैं, यह अविश्वसनीय लग रहा था। मधुरिमा ने जब दस हजार जीता तो इस रकम के बारे में अमिताभ ने पूछा। तो उन्होंने बताया कि कभी उनके जीवन में दस हजार कितनी बड़ी राशि थी। इसके पीछे उन्होंने एक मार्मिक कहानी भी शेयर की। बता दें कि मधुरिमा ने बताया कि केबीसी की तैयारी 2020 से शुरू की। नौकरी करते हुए, दो-दो बच्चों को संभालते हुए यूट्यूब पर समकालीन प्रश्नों से जूझती थी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हुए भी सामान्य ज्ञान को मजबूत किया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप