साहिबगंज में अवैध खनन मामले में जिस सुबेश मंडल से सीबीआइ ने पूछताछ की थी, उस पर शुक्रवार को बम से हमला हुआ है। घटना शुक्रवार दोपहर की है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त सुबेश स्कॉर्पियो से साहिबगंज से तालझारी की तरफ जा रहा था। उसके साथ उसका ड्राइवर सुभाष पासवान, घीसू मंडल, दिनेश मंडल और रवि साह भी थे। हमले में पांचों लोग गंभीर घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक घटना को पांच अपराधियों ने अंजाम दिया है जो तीन बाइक पर सवार हो कर आए थे। उसके बाद हथियार लहारते हुए फरार हो गये। मालूम हो कि पंकज मिश्र व अन्य के खिलाफ विजय हांसदा द्वारा दर्ज कराये गये मामले में सुबेश मंडल का भी नाम सामने आया था। हालांकि बाद में विजय हांसदा खुद अपने बयानों से मुकर गया लेकिन इस मामले में सीबीआइ ने जांच शुरू कर दी है। 

एसआईटी का गठन
हमलावरों से बचते बचाते  ड्राइवर सुभाष पासवान ने स्कॉर्पियो को तेजी से भगाते हुए सीधे राजमहल थाना परिसर में घुसा दिया।  थाने की पुलिस तत्काल ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सुबेश मंडल और सुभाष पासवान को पश्चिम बंगला के मालदा रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी प्रमोद टुडू ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। वहीं, पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, राजमहल थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल, एसआई अमन कुमार व प्रवेश कुमार राम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली। इस घटना की जांच के लिए एसपी नौशाद आलम ने एसआईटी का गठन किया है। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

सार- दी फॉलोअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *