November 23, 2024

-कांग्रेस महतो

चांडिल: चांडिल थाना क्षेत्र के पाथरडीह हाथी अंडरपास के समीप टाटा रांची राष्ट्रीय मुख्य सड़क 33 पर शुक्रवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त आसनबनी पंचायत स्थित एदलबेड़ा के रहने वाले दुखू राम सोरेन और खेतू राम सोरेन के रूप में हुई है. दोनों आसनबनी स्थित एक पेट्रोल पंप में काम करते थे. शुक्रवार को ड्यूटी खत्म कर वापस घर लौटने के दौरान पाथरडीह स्थित हाथी अंडरपास में गलत दिशा से आ रहे एक ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेलर से कुचले जाने के कारण दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही अपना दम तोड़ दिया और दोनों की मौत हो गई.

इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद उन्होंने पीछा कर भाग रहे ट्रेलर और उसके चालक को पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर जामशेपुर एमजीएम हॉस्पिटल भेज दिया है. आज यानी शनिवार को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वही एदेलबेड़ा गांव में ये देखा जाये तो एक महीने के अंदर ये चौथी मौत की घटना है। कुछ दिनों के भीतर गांव में एक महिला, और एक व्यक्ति की आकस्मिक निधन हुआ है गांव में दुःख की पीड़ा के साथ ये और दो घटना सामने आई है। जिससे परिजनों के साथ साथ पूरा गांव में मातम पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *