साहिबगंज के एक सरकारी स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल द्वारा मिड-डे-मील का चावल चुराने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा बच्चों ने ही किया। छात्रों ने प्रिसिंपल को 60 बोरी चावल के साथ पकड़ा है। दरअसल प्रभारी प्रिंसिपल संजीव सिंह 60 बोरी चावल चुराकर ले जा रहा थे, वह चावल की बोरियों को वाहन में लोड करने ही वाले थे। तभी टीचर, बच्चे और ग्रामीणों ने उनको रंगे हाथ पकड़ लिया। मामला तालझारी प्रखंड क्षेत्र के वृंदावन पंचायत के अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय वृंदावन का है। जहां हेडमास्टर पर स्कूल से चावल चोरी करने का आरोप लगा है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है, वाहन को जब्त कर प्रखंड कार्यालय लाया गया है। बच्चों ने बीडीओ के एक आवेदन पत्र देकर हेडमास्टर को सस्पेंड करने की मांग की है। जिसके बाद उनको निलंबित कर दिया गया है।
हेडमास्टर के रंगेहाथों पकड़े जाने के बाद जमकर हो-हल्ला हुआ। मौके पर मुखिया पहुंचे। मुखिया ने तीनपहाड़ थाना प्रभारी को सूचना दी। जिसके बाद थाना प्रभारी और बीडीओ भी पहुंचे और लोगों को शांत करवाया। पुलिस ने वाहन चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि हेडमास्टर के कहने पर वह आया था। और गोदाम से चावल उठाकर तीनपहाड़ ले जाने को कहा गया था। हालांकि प्रभारी हेडमास्टर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब बच्चों के राशन के साथ काला बाजारी की जा रही हो। इससे पहले भी अलग-अलग राज्यों के विभिन्न जिलों से ऐसी खबरें आती रहती है। जिसके बाद अक्सर हो हंगामा होता है। फिर भी शिक्षक से लेकर हेडमास्टर तक बाज नहीं आ रहे हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप