

खेल-खेल में इनाम जीतना किसे पसंद नहीं है। लोगों के इसी शौक को आजकल कई कंपनियों स्पोर्ट ऐप बना कर कैश कर रही हैं। ऐसा ही एक ऐप है Dream 11, इस पर झारखंड के एक व्यक्ति ने 45 लाख प्राइज जीता है। वह भी तब जब वे खेल में दूसरे स्थान पर रहे। इस प्राइज को जीतने वाले लकी आदमी हैं, जयनगर, कोडरमा के रहने वाले प्रेम साव। प्रेम साव ने Dream 11 ऐप पर बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के मैच के दौरान अपनी किस्मत आजमायी। इसमें उन्होंने 49 रुपये प्रति टीम के लिए तय होने के बाद प्रत्येक टीम पर 10 रुपये डिस्काउंट के बाद कुल 195 रुपये दांव पर लगाये थे। लंबी प्रतीक्षा के बाद मैंच के आखिर में, जब फाइनल रिजल्ट आ चुका था, वह पूरी टीम में 1132.5 पॉइंट्स लाकर दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद Dream11 ने उनको कैश प्राइज के रूप में 45 लाख रुपए दिये। यह राशि उनके अकाउंट में भेज दी गयी है। टैक्स काटने के बाद उनको शेष राशि का भुगतान कर दिया जायेगा। पूछे जाने पर प्रेम साव ने कहा कि वह 2019 से ही Dream11 ऐप पर टीम बनाकर बाजी लगा रहे हैं। लेकिन कामयाबी मिली चार साल के बाद, यानी 2023 में। बता दें कि गांव में प्रेम साव की छोटी सी राशन की दुकान है। और उनके पिता साइकिल से घूम-घूम कर छोटी-मोटी चीजें बेचते हैं। प्रेम साव ने बताया कि इनाम की राशि से वे घर बनायेंगे। जो लंबे समय से उनका सपना रहा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप