पूर्वी चंपारण:.प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के राज्य सचिव रियाज मारूफ को Saturday को चकिया Police ने गिरफ्तार किया है.रियाज की गिरफ्तारी मोतिहारी Police की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है,क्योंकि Bihar एटीएस और एनआईए इसे लंबे समय से तलाश रही थी. जानकारी के अनुसार चकिया नगर परिषद के वार्ड 13 के कुअंवा गांव निवासी रियाज मारूफ Saturday की सुबह मछली खरीदने चकिया बाजार पहुंचा था.इसी दौरान गुप्त सूचना मिलने के बाद चकिया Police ने चकिया के सुभाष चौक के समीप गिरफ्तार किया है. Police गिरफ्तारी के बाद उसे गुप्त स्थान पर रख कर पूछताछ कर रही है.मोतिहारी Police ने इसकी गिरफ्तारी की सूचना एनआईए और एटीएस को दे दी है.जिनके सत्यापन के बाद अग्रेतर कारवाई की जायेगी. मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि रियाज मारूफ की गिरफ्तारी की सूचना Bihar एटीएस और एनआईए को दी गयी है. उल्लेखनीय है,कि रियाज की तलाश काफी लंबे समय से की जा रही थी,लेकिन अक्सर वह चकमा देकर निकल जा रहा था.वही फरारी के दौरान भी लगातार युवाओ को प्रतिबंधित पीएफआई से जोड़ने का काम कर रहा था.