धुबड़ी, (असम)। चोर-डकैतों को पकड़ना छोड़ कुछ पुलिसकर्मी प्याज की चोरी करने में लग गए हैं। धुबड़ी जिला के सदर पुलिस थाने के एक पुलिसकर्मी द्वारा प्याज चोरी करने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
एक पुलिसकर्मी द्वारा ट्रक से प्याज चोरी करने की वारदात मीडिया में आने के बाद पुलिसकर्मी की असम पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है।
आरोपों के अनुसार प्याज से लदा वाहन (एमपी-17एचएच-4183) अपने गोदाम के पास खड़ी थी। एक पुलिसकर्मी टिप-टिप बरसात के बीच छतरी लेकर ट्रक के पीछे पहुंचता है। पहले वह तिरपाल खोलकर प्याज चुराने की कोशिश करता है। लेकिन, जब उसे सफलता हाथ नहीं लगी तो वह ट्रक के ऊपर चढ़ जाता है और सफेद थैली में ट्रक से काफी मात्रा में प्याज चुराकर नीचे उतरता है और आसानी से वहां से फरार हो जाता है।
चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अगर आम आदमी ऐसे प्याज चोरी करते हुए दिख जाता तो उसे पुलिस महज कुछ घंटे के भीतर हवालात में बंद कर देती। अब देखने वाली बात होगी कि धुबड़ी पुलिस प्याज चोरी में शामिल पुलिसकर्मी के खिलाफ क्या कदम उठाती है।