चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री में फर्जीवाड़े की खबर लगातार चर्चा में बनी हुई है। भूमि के इस फर्जीवाड़े में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन का नाम आने से यह मामला और अधिक सुर्खियों में आ गया है। मामले में उन पर कानून की गिरफ्त बढ़ती जा रही है। बता दें कि अब तक वे बरियातू स्थित सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ भूमि के फर्जीवाड़े में ही आरोपी हैं, लेकिन ED ने हाल ही में चेशायर होम रोड जमीन घोटाले में जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें भी छवि रंजन का नाम आरोपी के रूप में दर्ज किया गया है। 

चार्जशीट दाखिल होने पर रिमांड पर लिया जायेगा 

मिली खबर के मुताबिक चार्जशीट दाखिल होने के बाद छवि रंजन को चेशायर होम रोड जमीन घोटाले में रिमांड पर लिया जायेगा। रिमांड पर लेने से पूर्व ED के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय का कोर्ट आरोपी के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी करेगा। प्रोडक्शन वारंट जारी होने के बाद कोर्ट की ओर से निर्धारित तिथि को जेल में बंद छवि रंजन की इस मामले में पेशी होगी। इसके साथ ही वे चेशायर होम रोड जमीन घोटाले की आरोपियों की सूची में शामिल हो जाएंगे। इसके बाद हर निर्धारित तारीख को अन्य आरोपियों के साथ उनकी पेशी होगी। गौरतलब है कि छवि रंजन सेना की कब्जे वाली जमीन फर्जीवाड़े में चार मई से ही न्यायिक हिरासत में हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

सार-फॉलोअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *