राजधानी में 50 स्थान पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स  (ECB in Ranchi) लगाए गए हैं. जिसका इस्तेमाल संकट के समय आम लोग कर सकेंगे। रांची शहरी क्षेत्र में अब घटना को अंजाम देकर अपराधियों का भाग निकलना मुश्किल होगा। अब अपराधी और उसके वाहन की सारी डिटेल सीसीटीवी में कैद तो होंगे ही इसके साथ ही तुरंत पुलिस को घटनास्थल की सूचना हो जाएगी। मंगलवार को थाना प्रभारियों को इमरजेंसी कॉल बॉक्स का प्रशिक्षण दिया गया। शहर के 50 प्रमुख इलाकों में सड़क के किनारे अपराध नियंत्रण एवं किसी आपराधिक मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए गए हैं। इसका प्रयोग कॉल बॉक्स लगे स्थान और आसपास के इलाके में अपराध, अगलगी, सड़क दुर्घटना समेत किसी भी तरह की घटना होने पर आमजन द्वारा सूचना देने के तौर पर किया जाएगा। 

तत्काल पुलिस को घटनास्थल की मिल जाएगी जानकारी 
कॉल बॉक्स का बटन दबाते ही कंट्रोल रूम में सूचना मिल जाएगी। इसके बाद पुलिसिया कार्रवाई शुरू होगी। पहले कंट्रोल रूम में मौजूद कर्मी तत्काल उस स्थान के आसपास लगे सीसीटीवी से अपराधी के भागने की दिशा और हुलिया की जानकारी प्राप्त करने में जुट जाएंगे। वहीं, दूसरे स्तर पर संबंधित थाना और पीसीआर को मौके पर पहुंचने की सूचना दी जाएगी। इससे समय की बचत होगी। बॉक्स के जरिए पुलिस को तुरंत घटना घटित होने वाले स्थान के संबंध में पता चल जाएगा। रांची पुलिस ने अपने आस-पास लगे ईसीबी का प्रयोग करने आग्रह किया गया है। आमजन चिंतामुक्त रहकर इसीबी का प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपकी पहचान भी उजागर नहीं होगी। 

शहर में इन स्थानों पर लगा है ईसीबी

शहर में 50 स्थानों पर रांची स्मार्ट सिटी की ओर से इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है। इनमें राजभवन मोड़, कांके रोड में श्रीराम मंदिर चौक, रातू रोड न्यू मार्केट चौक, गाड़ीखाना में शनि मंदिर चौक, रातू रोड में श्री राणी सती मंदिर रोड चौक, सहजानंद चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट कॉलोनी चौक, बिरसा चौक, लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, एसएसपी आवास चौक, करमटोली चौक, बारगेन बाजार चौक, बूटी मोड़ चौक, हिनू चौक, मेकॉन चौक, शहीद मैदान चौक, डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक, सुजाता चौक, रतन पेट्रोल पम्प चौक, डेली मार्केट, अलबर्ट एक्का चौक, मेन रोड ओवरब्रिज, भारत किचेन हाउस, बहु बाजार, कर्बला चौक, तुपुदाना चौक, कोकर चौक, पिस्का मोड़, कटहल मोड़, सिंह मोड़, चांदनी चोक, लोआडीह चौक, दुर्गा सोरेन चौक, खेलगांव चौक, ट्राइबल म्यूजियम चौक, नामकुम शनि मंदिर, टाटीसिलवे चौक, रामपुर तिराहा रिंग रोड, खरसीदाग बगईचा टोली, कांके रिंग रोड, तिलता रिंग रोड चौक. धुर्वा में वीर कुवंर सिंह चौक, नया विधानसभा तिराहा और खुशुवा चौक व अन्य स्थान पर लगा है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

सार- दी फॉलोअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *