पलामू। पुलिस ने पांकी रोड में जनकपुरी रामजानकी मंदिर के पास से बिहार की एक महिला को करीब साढ़े तीन किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा ने Tuesday की शाम शहर थाना में बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पांकी रोड में जनकपुरी रामजानकी मंदिर के पास एक महिला नारंगी रंग के बैग तथा एक झोले में गांजा लेकर बेचने के मकसद से जाने के लिए खड़ी है. सूचना पर पहुंची Police ने महिला को एनडीपीएस एक्ट के तहत नोटिस दिया. बाद में सदर अनुमंडल Police पदाधिकारी ऋषभ गर्ग ने महिला Police की मदद से तलाशी ली. उसके पास से गांजा के दो पैकेट बरामद हुए. एक पैकेट में 1.590 किलो ग्राम एवं दूसरे में 1.830 किलो ग्राम गांजा पाया गया. एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया. साथ ही महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. Police के अनुसार महिला लंबे समय से गांजा बेचने के कारोबार से जुड़ी हुई थी. महिला पूजा कुंवर Bihar के Aurangabad जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के बेंगाही की रहने वाली है. Police की पूछताछ में महिला ने कई जानकारियां दी है, जिसके आधार पर Police कार्रवाई कर रही है.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।