पलामू।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कहा कि नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की जमीन भू माफिया एवं असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार हड़पने की कोशिश की जा रही है। ज्ञात हो कि गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय के पास 84 एकड़ जमिन थी, जिसमें सर्वसम्मति से 25 एकड़ विश्वविद्यालय के निर्माण हेतु दी गई थी, परंतु विश्वविद्यालय की चाहरदीवारी नहीं होने की स्थिति में लगातार भू माफिया द्वारा जमीन हड़पने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन मौन है।
विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से जमीन को हथियाने का कार्य किया जा रहा हैं, परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई भी कड़ी कार्यवाही का ना होना यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
विश्वविद्यालय भवन बनने से पूर्व जमीन की मापी कर चाहरदीवारी करने की आवश्यकता थी, परंतु विश्वविद्यालय की भ्रष्ट कार्यप्रणाली एवं छात्रों के हितों को मारने वाले ठेकेदारों के द्वारा विश्वविद्यालय का निर्माण बिना चाहरदीवारी किए किया गया एवं निर्माण में घटिया सामग्री लगायी गई, जिससे विश्वविद्यालय की नवनिर्मित भवन में दरार आनी शुरू हो गई।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडे ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के ढुलमुल रवैये सें जमीन को भू माफिया द्वारा लगातार कब्जा किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन जमीन की मापी कर चाहरदीवारी करने का अविलंब कार्य करें अन्यथा विद्यार्थी परिषद राजभवन तक इस विषय को लेकर जाएगा एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ पूरजोर आंदोलन करेगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।