

पटना यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश कुमार फिसल कर गिर गए. लेकिन तुरंत ही सुरक्षाकर्मियों ने उनको उठा लिया। दरअसल सीएम नीतीश मंगलवार को शिक्षक सम्मान समारोह से सीनेट हॉल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उसी दौरान उनका पैर फिसल गया। हालांकि नीतीश कुमार को कोई चोट नहीं आई है। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद थे। सीएम के गिरने का एक वीडियो भी सामने आया है। हालांकि गिरकर उठने के तुरंद बाद ही उन्होंने हॉल का उद्धाटन कर दिया और फिर राज्यपाल के साथ फोटो भी खिचवाई।