आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
बरही : हजारीबाग जिले के बरही थाने की पुलिस हिरासत में मंगलवार को एक युवक की मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित परिजन और सैकड़ों ग्रामीणों ने ओल्ड जीटी रोड पर मृतक के शव को रख कर सड़क जाम कर दिया। मृतक बरही थाना अंतर्गत कोनरा पंचायत के हुसैन नगर निवासी मो. आबिद खान का 22 वर्षीय पुत्र असफाक खान है। बताया जाता है कि सोमवार को एक घर में चोरी के आरोप में उक्त युवक को बरही थाना की पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था। मंगलवार को असफाक खान को बरही अनुमंडलीय अस्पताल इलाज को लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद जब मृतक के परिजन एवं आसपास के ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो आक्रोशित लोगों ने शव के साथ ओल्ड जीटी रोड को जाम कर दिया। सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिजन और आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय बरही थाना की पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस के द्वारा मारपीट के कारण युवक की मौत हुई है। मृतक के पिता ने यह भी बताया कि जिस घर मे चोरी हुई थी उस घर के भी कुछ लोग मारपीट किये थे। उनके पुत्र को चोरी के झूठे आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसका पुत्र लगातार बता रहा था कि उसने चोरी नहीं किया फिर भी पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया था। वहीं मामले की छानबीन करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का मांग किया।
सड़क जाम स्थल पर पहुंचे विधायक : इधर शव के साथ सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के बीच बरही विधायक उमाशंकर अकेला पहुंचे। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस बाबत उन्होंने एसपी मनोज रतन चौथे से दूरभाष पर बात किए हैं। एसपी ने आश्वासन दिया है कि मामले का छानबीन कर रहे हैं, जो भी दोषी पुलिसकर्मी होंगे उस पर अविलंब कार्रवाई की जाएगी। ओडी ऑफिसर को निलंबित किया जाएगा। इधर एसडीओ पूनम कुजुर, सीओ अरविंद देवशीष टोप्पो, प्रमुख मनोज कुमार रजक, 20 सूत्री अध्यक्ष इकबाल रजा आदि भी पहुंच कर मामले की जानकारी लेने में लगे हैं। वहीं प्रखंड एवं अनुमंडल प्रशासन परिजनों व ग्रामिणों से वार्ता कर सड़क जाम हटवाने व मामले की शांत करवाने में लगे हैं।