चांडिल: थाना क्षेत्र के चिल्गू पंचायत काठझोर में सरायकेला खरसावां उत्पाद अधिक्षक अजय कुमार के निर्देश पर अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का दबिश कर खुलासा किया है। काठजोड़ में गुप्त सूचना पर छापेमारी की। एक घर में संचालित मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। मौके से पुलिस ने दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। जो इस फैक्ट्री में काम करते थे। फैक्ट्री का संचालक अभी फरार है। मौके पर नकली अवैध शराब की 25-30काटून और शराब बनाने वाली स्प्रिट बरामद हुई है।
ब्रांडेड कंपनी के शराब का स्टीकर और भारी मात्रा में ढक्कन भी बरामद हुआ है। एवं कई शराब की खाली बोतलें प्रशासन ने नष्ट कर दी। जानकारी के अनुसार करीब चार पांच माह से कठजोड़ में एक फैक्ट्री संचालित थी।मंगलवार को वहां छापेमारी की गई। बता दें की बीते। कुछ दिन पहले ही DIG के निर्देश पर बिरीगोड़ा में अवैध शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया था ।अवैध शराब फैक्ट्री के शराब पीने से आये दिनों हमेशा शराब सेवन से शराबी मरते आ रहा है । औंर चांडिल थाना क्षेत्र में हमेशा अवैध नकली शराब की फैक्ट्री का उदभेदन होते आ रहा है।